सर्वेश के मुताबिक़. वह shadana से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. वहीं, साधना का भी कहना था कि वह भी सर्वेश से शादी करना चाहती है. इसके बाद police वाले ने दोनों के परिजनों को राजी किया और शिव मंदिर में शादी का progam बना दिया.
सब इन्स्पेक्टर ने किया कन्यादान
Sub inspector विवेकानंद तिवारी ने कन्यादान किया.साधना के पिता नहीं हैं और मां की आंखों की रोशनी नहीं है. साधना की 6 छोटी बहनें हैं. साधना और सर्वेश एक ही गांव के हैं. दोनों साथ में पड़ते थे और love हो गया.